पंछी संरक्षण सेवा संस्थान लक्ष्मणपुर के प्रबंधक आनंद कुमार साहू द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगाए वृक्ष
त्रिवेदीगंज बाराबंकी|
आज दिनांक 05/06/2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजौली,विकास खण्ड त्रिवेदीगंज जनपद बाराबंकी में विद्यालय प्रभारी व पंक्षी संरक्षण सेवा संस्थान लक्ष्मनपुर त्रिवेदीगंज बाराबंकी के अध्यक्ष आनन्द कुमार के पारस्परिक सहयोग से विद्यालय प्रांगण में फलदार एवं छायादार वृक्ष रोपित किये गये.पौधों के संरक्षण की व्यवस्था स्थानीय निवासी रामेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपी गयी जिसका उनके द्वारा सहर्ष भाव प्रकट करते हुए संरक्षण का आश्वासन दिया. साथ ही ग्राम भ्रमण कर स्थानीय निवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम प्रकाश विनय शर्मा संस्था के अध्यक्ष आनन्द कुमार सदस्य रामेन्द्र प्रताप सिंह व स्थानीय निवासी गण उपस्थित रहे|