ग्रीन गेंग के पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस 5जून के पावन अवसर पर ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना के तत्वावधान में ग्राम प्रभारी उस्मानपुर श्री पंकज कुमार जी के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उस्मानपुर श्रीमती सीता उर्फ सियालली शर्मा जी एवं आदर्श इंटर कालेज उस्मानपुर के प्रबंधक श्री दिनेश कुमार शर्मा जी एवं श्री राम लखन शर्मा जी , हरिशंकर जी , एवं मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सत्येंद्र कुमार एस जी वर्मा जिला प्रभारी ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना ने पाकड़ ,नीम, कदम्ब, आम, पीपल के वृक्षों को रोपित किया गया श्री सत्येंद्र कुमार एस जी वर्मा ने कहा कि समर्पण विश्व में ऑक्सीजन की कमी बढ़ती जा रही हैं इसका मुख्य कारण यही है हम सभी पेड़ों को काट ज्यादा रहें हैं और पेंड लगा कम रहें हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सूरज सिंह, निर्मल कुमार, विरेन्द्र कुमार, इत्यादि लोग मौजूद रहें।