माता भूमि पुत्रोऽहं पृथिव्या - सत्यम शुक्ला ।

 पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामनगर इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर बनाकर व  कई जगह वृक्षारोपण किया गया छात्र छात्राओं के द्वारा पोस्टरों बनाया गया व गाँवो में लोगो को जागरूक किया गया प्रान्त कार्यकारणी सदस्य सत्यम शुक्ला ने बताया माता भूमि पुत्रोऽहं पृथिव्या- यह हमारे संस्कृति व संस्कारों का ही ध्येय वाक्य रहा है धरती माता के पुत्र होने का सबसे बड़ा धर्म यह है की हम इसकी रक्षा व संवर्द्धन करें अपनी भावी पीढ़ियों को हम जीने के लिए एक स्वस्थ पर्यावरण दें, यही हमारा संकल्प होना चाहिए। छात्राओं ने बताया पेड़ों और पर्यावरण के बीच बिताया गया समय कभी बर्बाद नहीं होता  ऐसे स्वस्थ वातावरण में रहने से उत्तम स्वास्थ्य के  साथ ही हम लोगों की आजीविका को बढ़ा सकते हैं, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला कर सकते हैं और जैव विविधता के पतन को रोक सकते हैं कार्यक्रम के दौरान विकास सिंह, दुर्गेश मिश्रा, रोहित मिश्रा , अमन अमृता सिंह, सुप्रिया निगम , स्मृति सोनी,आदि कार्यकर्ताओ ने बहुत ही उत्साह के साथ पर्यावरण दिवस मनाया

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध