माला वस्त्रालय मंगलपुर चौराहे पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन
जेठ माह के तीसरे मंगलवार पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन
त्रिवेदीगंज बाराबंकी । अंतर्गत जगह जगह पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जेठ माह के तीसरे मंगलवार पर किए गए भव्य भंडारे का आयोजन जिसमें मुख्य रुप से विकासखंड चौराहा त्रिवेदीगंज में साहू फास्ट फूड पर एवं मंगलपुर चौराहे पर माला वस्त्रालय पर हवन व सुंदर काण्ड का पाठ किया गया उसके तत्पश्चात जेठ माह के तीसरे मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया एन एच 731 पर आने जाने वाले लोगों का लगा रहा तांता काफी दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया तथा हनुमंत लाल के लगे जयकारे संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा चौपाई का दोहन करते हुए सभी भक्तों में हुआ जय घोष वहीं उपस्थित कमेटी, चन्द्र कुमार सोनी, द्वारिका प्रसाद सोनी, लक्ष्मी शर्मा गप्पू वर्मा ककरी ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान सचिन सिंह, चंद्रभान सिंह, वही त्रिवेदीगंज साहू फास्ट फूड पर उपस्थित लोग दीपक साहू , राम कृपाल साहू, शिवम् साहू, मनीष शर्मा, की अगुवाई में किया गया भव्य भंडारे का आयोजन। हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।