गैर प्रांत से आए लड़की खरीदने आठ अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाराबंकी रामनगर प्रिंस वर्मा पुत्र चंद्र राम वर्मा निवासी मल्लापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ने महिला थाना को सूचना दिया कि उसकी पत्नी को उसके पिता चंद राम वर्मा और गांव के ही रामू गौतम व रामू गौतम के साले ने मिलकर गुजरात के साहिल पंचा और उनके साथ आए लोगों को 80000 में बेच दिया तथा मेरी पत्नी को ले जाने के लिए गुजरात से आए लोग बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर घटना में सामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर अबियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया । गैर प्रांत से आए आठ अभियुक्त गण साहिल पंचा पुत्र अजय भाई पंचा ,पप्पू भाई शर्मा पुत्र स्वर्गीय बाबूराम शर्मा, अपूर्व पंचा पुत्र विजय भाई पंचा, गीता बेन पत्नी अजय भाई, नीता बेन पत्नी बाबूलाल, शिल्पा बेन पत्नी प्रवीण कुमार पंचाल, राकेश पुत्र भरत पटेल व अजय भाई पंचा रणछोड़ पंचा निवासी आड़े व आदिनाथ नगर थाना उमेडॉ जनपद अहमदाबाद रेलवे स्टेशन बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया । कब्जे से प्रिंस वर्मा की पत्नी को सकुशल बरामद किया गया।
प्रकरण में पूछताछ से प्रकाश में आया कि प्रिंस वर्मा गाजियाबाद में टैक्सी चलाता है वर्ष 2016 में लड़की और प्रिंस वर्मा यो यो ऐप के माध्यम से बात किया करता था उसके बाद दोनो ने 2019 में बाराबंकी में मंदिर में शादी कर लिया और पत्नी को लेकर गाजियाबाद चला गया। रामनगर निवासी रामू गौतम लॉकडाउन में अहमदाबाद से घर आया था इसी बीच रामू गौतम ने चंद राम वर्मा सा होंडा बाद गुजरात का एक साथी साहिल पंचा के बारे में बताया उसकी शादी नहीं हो रही और वह शादी कराने पर पैसे देने की बात चंद राम वर्मा से बताई तो चंद्र वर्मा ने रामू गौतम से अपनी बहू को बेच देने की बात कही इसी क्रम में चंद्र राम वर्मा ने प्रिंस वर्मा से अपनी तबीयत खराब होने पर बहू को गाजियाबाद से घर भेजने की बात कही जिस पर प्रिंस वर्मा ने अपनी पत्नी को गाजियाबाद से घर भेज दिया इधर रामू गौतम ने साहिल पंचा को पैसे देने और शादी कराने के लिए बाराबंकी बुलाया। बाराबंकी पहुंचे साहिल पंचा को रामनगर बुलाकर मीरापुर साईं क्लीनिक के पास बदोसराय रोड पर एक कमरे में रामू गौतम रुकवाता है साहिल पंचां चंद्र राम वर्मा व रामू गौतम को ₹40000 नगद तथा ₹20000 चंद्रराम वर्मा ने प्रिंस वर्मा के बैंक खाते में डलवा दिया प्रिंस ने पैसे के बारे में पूछा तो बताया बाद में बता देंगे उधर प्रिंस की पत्नी रामू गौतम के घर पर रुकी थी तो चंद राम वर्मा और रामू गौतम ने उससे कहा कि यह लोग गाजियाबाद जा रहे हैं इनके साथ चली जाओ यह लोग तुमको प्रिंस के पास छोड़ देंगे इसी बीच प्रिंस वर्मा को पत्नी को बेचने की बात उसके जीजा से पता चली तो प्रिंस वर्मा भी घर आ गया और अपनी पत्नी की खोजबीन चालू कर दिया तो घर पर न तो उसके पिता चंद्रराम वर्मा मिलते हैं ना ही रामू गौतम रामनगर टैक्सी स्टैंड पर पता चलता है कि कुछ लोग बाहर से आए और बाराबंकी चले गए हैं इस पर प्रिंस वर्मा बाराबंकी आता है तो पता चलता है कि उसकी पत्नी और उसके पिता और गौतम ने बेच दिया है। महिला थाना पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए प्रिंस वर्मा की पत्नी को सकुशल बरामद किया गया तथा खरीदने आए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त चंद्रराम वर्मा और रामू गौतम पुलिस की गिरफ्त से दूर है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर प्रयास किया जा रहा है।