नवनियुक्त ग्राम प्रधान हेमलता द्वारा ग्राम पंचायत में नाली व खड़नजे का कार्य कराया शुरू



प्रधान हेमलता पटेल नें सुजानपुर में रास्ता व नाली निर्माण कार्य कराया शुरू |*

*रास्ते का जमीनी स्तर काफी नीचा होने के कारण जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे लोग*

*ब्लाक बहुआ के सुजानपुर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान हेमलता पटेल द्वारा गाँव के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर सक्रियता के क्रम में गुरुवार को गाँव में रास्ता व नाली का निर्माणकार्य शुरू कर दिया गया है जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि जिस रास्ते का निर्माण कार्य कराया जा रहा है वहाँ बहुत समय से लोग काफी परेशानियों से गुजर रहे थे क्योंकि रास्ते का जमीनी स्तर काफी नीचा होने से बारिश के मौसम में यहाँ काफी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी जिससे लोगों को रास्ते से निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था  और जलभराव के कारण कई प्रकार की बिमारियों के फैलाने का भी खतरा रहता था | प्रधान हेमलता पटेल नें बताया की अब इस रास्ते का जमीनी स्तर पर्याप्त ऊँचा किया जायेगा ताकि जलभराव की स्थिति ना आये और नाली का भी समुचित निर्माण कार्य कराया  जायेगा | इस दौरान प्रधान हेमलता पटेल के साथ निर्भय सिंह, कृष्णपाल, संतोष, विजमा, प्रिया,  सुमन, सुरेंद्र, दीपक आदि लोग मौजूद रहे |*
*फतेहपुर से ब्यूरो चीफ सलमान खान की रिपोर्ट*

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध