दाहीला गेट पर माल गाड़ी से आवारा पशु टकराने से.........
त्रिवेदीगंज । लोनी कटरा क्षेत्र के दहीला क्रॉसिंग पर लगभग 4 बजे के अंतर्गत मालगाड़ी सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। जिसमें आवारा पशु के टकरा जाने के कारण ट्रेन 40 मिनट तक गेट पर खड़ी रही जिसमें आने जाने वाले लोगों का रास्ता बाधित रहा । इसके बारे में जब गेटमैन से बात की गई तो उन्होंने बताया ।कि ट्रेन के इंजन में कोई पार्ट्स टूट जाने के कारण ट्रेन लगभग 40 मिनट तक खड़ी रही पार्ट्स लग जाने के बाद ट्रेन गेट से निकलकर लखनऊ को रवाना हो गई।