दाहीला गेट पर माल गाड़ी से आवारा पशु टकराने से.........

त्रिवेदीगंज । लोनी कटरा क्षेत्र के दहीला क्रॉसिंग पर लगभग 4 बजे के अंतर्गत मालगाड़ी सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी।  जिसमें आवारा पशु के टकरा जाने के कारण ट्रेन 40 मिनट तक गेट पर खड़ी रही जिसमें आने जाने वाले लोगों का रास्ता बाधित रहा । इसके बारे में जब गेटमैन से बात की गई तो उन्होंने बताया ।कि ट्रेन के इंजन में कोई पार्ट्स टूट जाने के कारण ट्रेन लगभग 40 मिनट तक खड़ी रही पार्ट्स लग जाने के बाद ट्रेन गेट से निकलकर लखनऊ को रवाना हो गई।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध