त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिक्त पदों पर हुए उपचुनाव की सोमवार को ब्लाक सभागार में हुई मतगणना
मसौली बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिक्त पदों पर हुए उपचुनाव की सोमवार को ब्लाक सभागार में हुई मतगणना में भाजपा समर्थित उम्मीदवार अंशु सिंह वर्मा ने अपने निकटतम सपा समर्थित उम्मीदवार संगीता वर्मा को 215 मतों से पराजित कर क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुईं। जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह ने मतगणना स्थल का जायजा लिया तथा अवैध मतों का जायजा लिया।
उल्लेखनीय हो कि क्षेत्र पंचायत संख्या 31 नेवला द्वितीय की निर्वाचित बीडीसी सदस्य कमला देवी पत्नी लालबहादुर की 2 मई को हुई मतगणना से पूर्व 29 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी। जिसपर 12 जून को हुए उपचुनाव की शनिवार को ब्लाक सभागार में हुई मतगणना में प्रमुख पद की भावी उम्मीदवार भाजपा समर्थित अंशु सिंह वर्मा ने 675 मत प्राप्त कर दूसरे नम्बर पर रही सपा समर्थित संगीता वर्मा को 215 मतों से पराजित किया। दूसरे नम्बर पर रही संगीता वर्मा को 460 मत, दीपमाला को 67 मत, प्राची वर्मा को 109 मत, सुनीता को 35 मत व स्नेहलता को 8 मत प्राप्त हुए तथा 28 मत अवैध पाये गये ।
इसी क्रम में गत अप्रैल माह में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में 722 ग्राम पंचायत सदस्य के पद में 210 पद रिक्त रह गये थे जिसमें हुए उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही 171 पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे तथा 11 पदों पर किसी ने उम्मीदवारी दाखिल न करने से आज भी रिक्त है 12 जून को 30 वार्डो के हुए मतदान की मतगणना ब्लाक सभागार में सम्पन हुई।
जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह ने मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए टेबल नम्बर 3 पर पहुँच अवैध पाये गये मतपत्रो का जायजा लिया तथा विजयी उम्मीदवारों को जल्द से जल्द जीत का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मतगणना स्थल पर शांतिपूर्ण सम्पन कराने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा व चौकी प्रभारी त्रिलोकपुर शिखा सिंह दलबल के साथ मौजूद रही।