मथुरा पुलिस ने तीन वाहन चोर दबोचे ,चोरी की दस मोटरसाइकिल बरामद
मथुरा पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को मथुरा हाइवे क्षेत्र से गिरफ्तार किया है,
प्राप्त सूत्रों के अनुसार मथुरा मैं लंबे समय से जिले मैं वाहन चोर गैंग सक्रिय था,
पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ने के लिया जाल बिछाया,
वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को पालीखेड़ा चौराहे से गिरफ्तार किया है,
इनकी निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिल वरामद की है,
गिरफ्तार चोर बरारी निवासी सतीश पुत्र राजवीर, महोली रोड धर्मलोक कॉलोनी,
अजय पुत्र रमेशचंद्र एवं राजस्थान से भरतपुर थाना उच्चचेन निवासी गिरीश पुत्र जगन्नाथ है,
पुलिस पूछताछ मैं वाहन चोर सदस्यों ने बताया के वह मथुरा से मोटरसाइकिल चोरी करके एक स्थान पर एकत्रित कर लेते थे,
उसके बाद उन्हें राजस्थान के भरतपुर मैं जाकर उच्च कीमत पर बेच आते थे,
पुलिस ने तीनों वाहन चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है,
*मथुरा व्यूरो राहुल ठाकुर*