लड़की को भगाने वाले मुजरिम को पकड़ने गई पुलिस ने ही मांगा माफी, आरोपी पर प्रधान पति व देवर मेहरबान,योगी राज में पुलिस असुरक्षित
**लड़की को भगाने वाले मुजरिम को पकड़ने गई पुलिस ने ही मांगा माफी, आरोपी पर प्रधान पति व देवर मेहरबान,योगी राज में पुलिस असुरक्षित*
*बाराबंकी के असंद्रा थाना के दिलावल पुर चौकी क्षेत्र के रतोली गांव का है मामला*
असंद्रा-बाराबंकी।
वर्तमान प्रदेश सरकार में ग्राम प्रधान परिवार के सामने पुलिस विभाग बौना साबित हो रहा है।इसका जीता-जागता प्रमाण बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के गांव रतोली से मिलता है। यहां एक लड़की को भगाने वाले आरोपी को पकड़ने गए। तो रतोली प्रधान पति व देवर ने आरोपी के बचाव में पुलिस से भिड़े और बेहद अभद्रता की। और चौकी प्रभारी दिलावल पुर बेद प्रकाश यादव, सिपाही अनुज यादव सहित पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को माफी मांगनी पड़ी।इतने पर भी मनबढ़ लोगों को संतुष्टि नहीं मिली तो सिपाही अनुज यादव को थाना मुख्यालय भेज दिया गया। ये है प्रधानी और नेतागिरी की ऊंची पहुंच पुलिस अपनी ड्युटी भी नहीं कर सकती। सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार यदि उस समय पुलिस माफी नहीं मांगती तो पुलिस के साथ कुछ भी हो सकता था।इस सबसे साफ जाहिर होता है कि योगीराज में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है। फिलहाल सब कुछ निबटाने के बाद पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या-144/21 धारा-363,366 में विजय कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी रतोली व मायाराम पुत्र गुड्डू तथा दिनेश पुत्र ठुन्नी के विरुद्ध दर्ज किया है चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। चौकी प्रभारी व हमराहियों के साथ हुई बदसलूकी के संबंध में जब बात किया गया तो वे सवाल का जवाब देने से कन्नी काट गए। चौकी प्रभारी द्वारा सवालों का जवाब न देना व आरोपियों के बचाव में आए रतौली प्रधान पति व देवर पर पुलिस के साथ बदसलूकी पर कार्रवाई न करना यह दर्शाता है कि नेतागिरी के आगे पुलिस बौनी है। जबकि प्रधान पति व देवर पर भी कार्रवाई होना चाहिए।