*पर्यावरण दिवस पर वृंदावन में आयोजित हुई गोष्ठी**
वृंदावन 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर भागवत सेवा संस्था वृंदावन में आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए पर्यावरणविद देवेंद्र शर्मा ने कहा कि अकेले कोई भी सरकार पर्यावरण संरक्षण का कार्य नहीं कर सकती, विगत कई सरकारों ने पर्यावरण क्षेत्र में इसके संरक्षण हेतु बनाए गए नीति निर्देशों का ईमानदारी से पालन नहीं किया यदि सरकार सामाजिक संस्थाएं और भारतीय जनमानस पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद स्तर पर वृक्षारोपण करता जल की बर्बादी नहीं करता गंगा जमुना नदियों का संरक्षण करता तो आज भारत में अधिकांश लोग स्वस्थ रहते उन्होंने कहा कि प्रकृति की पूजा और प्रकृति को सम्मान देना हमारी सनातन संस्कृति है प्रकृति और मानव विषयक संगोष्ठी में उन्होंने आगे कहा की उत्तर प्रदेश मैं आज लगभग 16% जंगल की जमीन है ,जबकि यहां की जनसंख्या के हिसाब से लगभग 33% भूमि पेड़ों से सजी हुई होनी चाहिए आवश्यकता है, सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए नई नीति लागू करें जिसमें प्रत्येक परिवार के सदस्यों से एक व्यक्ति पांच वृक्ष पालन कराने का संकल्प लें तथा सरकारी जमीनों पर भी वृक्षारोपण जल संरक्षण भूमि गत जल का संचय आदि योजनाएं प्रभावी रूप से लागू हो डॉक्टर खेमराज बराल में ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने जीवन में अपने जन्मदिन पर अपने पूर्वजों की स्मृति में तथा अन्य शुभ अवसरों पर वृक्षारोपण करेंगे और दूसरों को शुभकामना स्वरूप वृक्ष भेंट करेंगे ,उन्होंने कहा कि आगामी मानसून में हम सभी विद्यार्थी आचार्य गण सभी मिलकर सैकड़ों पौधारोपण करेंगे विश्वास शर्मा ने कहा कि वृक्ष हैं तो हमारा जीवन है ,वृक्ष हमारे फेफड़े हैं बच्चों को चाहिए कि वह वृक्षों को रोपण करने के बाद बच्चों की तरह से उनका देखभाल करें संगोष्ठी में शिवा शर्मा ने पर्यावरण गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम में हरिश्चंद्र भोला शुभम बलवीर मनोज नागेश आदि उपस्थित थे,*मथुरा व्यूरो राहुल ठाकुर