पिकप चालक मौके से फरार पुलिस ने पिकप खड़ी करवाई थाने में

रात में भैंस से लदी पिकप पलटी ग्रामीणों ने चोरी की भैंस ले जाने की जताई आशंका 

पिकप चालक मौके से फरार पुलिस ने पिकप खड़ी करवाई थाने में 


भक्तिमान पांडेय


बनीकोडर बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के डिगसरी में शनिवार बीती रात चोरी की 2 भैंसे व एक पडिया लादकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में एक मवेशी की मौत होने से पिकप सवार वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। 
घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के डिगसरी गांव की है। जहां बीती रात अज्ञात लोग एक पिकअप पर 2 भैंस व एक पडिया लादकर रामसनेहीघाट की ओर जा रहे थे।  लेकिन उक्त गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें बंधी एक पडिया की दबकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद वाहन में सवार लोग वाहन छोड़कर भाग गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पलटी पिकअप में बंधी दो अन्य भैंसों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसे गांव निवासी शुरदू को सौंप दिया गया है। ग्रामीणों ने चोरी से कर मवेशियों को पिकअप से ले जाने के कयास लगा रहे है। इस संबंध एसआई अवधेश कुमार ने बताया कि घटना में दो भैंस व एक पड़वा शामिल है। जिन्हें गांव के एक व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया गया है। पिकअप को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। उन्होंने चोरी की भैस से इनकार किया है। उनका कहना है कि पिकअप मालिक का भी पता नहीं चल सका है।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध