तालाब का सुंदरीकरण कराने के बहाने नवनियुक्त ग्राम प्रधान द्वारा अपनी निजी जमीन की की गई पटाई

त्रिवेदीगंज/बाराबंकी।...तालाब सौदर्यीकरण कराने के बहाने नवनिर्वाचित प्रधान ने निजी जमीन पर  पटाई कराकर रास्ता बनवाना शुरु कर दिया। भू स्वामियों ने प्रधान की मनमानी की शिकायत पुलिस ,ब्लॉक व राजस्व विभाग से की है।मामला विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरवाउसमानपुर के मजरे त्रिलोकपुर का है।ग्रामवासी रामकिशोर नवलकिशोर नरोत्तम आदि के मुताबिक ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा बीते दिन हमलोगों की संक्रमणीय भूमि गाटा संख्या 95 जो त्रिलोकेश्वर तालाब के किनारे है पर अचानक मिट्टी डालकर रास्ता बनाने के लिए पटाई शुरु करा दी गयी।मौके पर जाकर जब पटाई कार्य का भूस्वामियों ने विरोध जताकर पटाई नहीं कराने की बात कही तो बात को अनसुना कर दिया।भूस्वामियों ने मामले की शिकायत पुलिस,ब्लॉक व राजस्व को दी है।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध