* *फर्रूखाबाद/कायमगंज- ग्राम पंचायत सदस्यों का हुआ नामांकन।उच्चअधिकारी रहे मौजूद*

*आशिद खान व्यूरो चीफ* *फर्रूखाबाद/कायमगंज- ग्राम पंचायत सदस्यों का हुआ नामांकन।उच्चअधिकारी रहे मौजूद*
ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद सदस्यों के पद पूर्ण न होने कारण चुनाव 12 जून को होना है।जिसकी वजह से आज कायमगंज विकास खंड की ग्राम   पंचायतों में 372 सदस्य पद पर के नामांकन के साथ ही चुनाव होना हैं।सोमवार को पर्चा वापसी होने पर ही स्पष्ट हो सकेगा कि चुनाव हो अथवा न हो।इसी क्रम में यदि छः माह तक सदस्यों का चयन या शपथ नहीं हो पाती तो उस ग्राम पंचायत में पुनः पंचायत चुनाव कराया जायेगा।उपजिलाधिकारी सुनील यादव,RO.अशोक कुमार,
तहसीलदार प्रदीप कुमार, एडीओ पंचायत ओमकार सिंह, सहायक पीके दुबे,सचिव विवेक कुमार, एस आई खेमपाल सिंह मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध