covid-19 के टीकाकरण का किया गया उद्घाटन एवं मल्टीविटामिन सिरप का हुआ गुजरात
कोविड-19 के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ एवं मल्टीविटामिन सिरप का वितरण
आज दिनांक 4 /6/ 2021 को ग्राम पंचायत मझियावाँ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ माननीय विधायक हैदर गढ़ श्री बैजनाथ रावत साथ में एसडीएम हैदर गढ़ ने फीता काटकर किया समाजसेवी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव गायत्री परिवार द्वारा स्वयं टीकाकरण कराकर ग्राम वासियों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया ग्राम प्रधान श्री अशरफ खान ने माल्यार्पण कर माननीय विधायक व एसडीएम साहब का स्वागत किया विद्यालय स्टाफ की तरफ से प्रधानाध्यापक श्री रामेश्वर मिश्र स0अ0 उमाकांत व अजय गुप्ता ने विधायक व एसडीएम महोदय के साथ-साथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का स्वागत किया विधायक जी ने एसडीएम महोदय के साथ छोटे बच्चों को मल्टीविटामिन सिरप प्रदान किया तत्पश्चात ग्राम प्रधान द्वारा आभार व्यक्त किया गया स्वागत मंत्र के साथ समस्त कार्यक्रम संपन्न किए गए इस मौके पर श्री महिपाल सिंह जय ओम पांडे अखंड ज्योति श्रीवास्तव राजबहादुर साहू जगन्नाथ यादव पंचायत सचिव आकाश पटेल लेखपाल अजय नारायण JEआर एस एल एस चौहान सीएचसी अधीक्षक सिद्धौर हरप्रीत सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश चंद्र वर्मा श्यामू वर्मा पवन वर्मा संजय वर्मा एवं योगेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।