*जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पांडे जी के दिशा निर्देश में जिले के समस्त शालाओं में गठित SMC/SMDCका गठन किया गया है

*जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पांडे जी के दिशा निर्देश में जिले के समस्त शालाओं में गठित SMC/SMDCका गठन किया गया है*

 जिसमे प्रभारी मंत्री जी द्वारा चयनित सदस्य उक्त समिति के अध्यक्ष नियुक्त किये गये है,जिनको शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा अलग अलग समुह बनाते हुए अलग अलग संकुल नोडल प्राचार्यो की उपस्थिति में,मास्टर ट्रेनरो द्वारा समिति के सदस्य व अध्यक्षो को वर्चुअल मीटिंग लेते हुये कार्यशाला आयोजित करते हुए उनके कार्य,दायित्व व कर्तव्यों को बताया जा रहा है ताकि जिले के समस्त शालाओं में विकास हो सके,इसी तारतम्य में शिक्षा विभाग कोरबा के द्वारा निर्माण की गई समूह क्रमांक 6 के मास्टर ट्रेनर एवम संकुल नोडल प्राचार्य श्रीमती अनिता ओहरी,एवम मास्टर ट्रेनर मुकुन्द उपाध्याय,गौरव शर्मा, श्रीमती वसुंधरा कुर्रे,जवाहरलाल देवांगन,,उत्तम सिंग मरावी द्वारा संकुल पाली शैला स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के अध्यक्ष व सदस्यों को ट्रेंनिग देते हुये उनके कार्य व दायित्व को बताया गया,उक्त कार्यशाला में शिक्षा विभाग के मुखिया श्री सतीश पांडे जी भी उपस्थित थे उन्होंने उपस्थित अध्यक्षो सदस्यों व शिक्षको को छत्तीसगढी भाषा मे संबोधित करते हुये कहा जिस प्रकार पहले गुरुकुल की थी बिल्कुल उसी प्रकार से आप अपने गांव के शालाओं को मिलजुलकर बना सकते हैं",ये स्कूल सरकारी नाव के हे वास्तव में ये सरकारी नही तुंहर गांव के हे"उद्बोधन की अगली कड़ी में नोडल प्राचार्य श्रीमती अनिता ओहरी जी ने भी छत्तीसगढी में ही सदस्यों के कार्य,उनके दायित्व को बारीकी से बताया,मास्टर ट्रेनर मुकुन्द उपाध्याय ने अपने अनुभव साझा करते हुये बताये की हम कैसे शाला का विकास कर सकते,बच्चों की 100%उपस्तिथि कैसी की जा सकती है,शालाओं में पानी,खेलुकद का मैदान,बाउंड्रीवाल,मंच सड़क आदि जन सहयोग से पूरे किये जा सकते हैं,।डाइट के व्याख्याता एवम समूह 6 के मास्टर ट्रेनर श्री गौरव शर्मा ने शाला विकास के तरह तरह के छोटी छोटी बातों को बहुत अच्छे से समझाया,श्रीमती वसुन्धरा कुर्रे जी ने अपने अनुभव बताते हुए बच्चो को कैसे स्कूल से जोड़ा जाये, कैसे बच्चो में सर्वागीण विकास हो सके इसे विस्तृत से जानकारी दी,कार्यक्र का आभार प्रदर्शन श्रीमती अनिता ओहरी जी ने की एवम मंच संचालन श्री गौरव शर्मा जी ने की,आज के इस एकदिवसीय कार्यशाला में श्री सतीश पांडे जी,अनिता ओहरी जी,राकेश टण्डन जी, सर्वेश सोनी जी,गौरव शर्मा जी,वसुधंरा कुर्रे जी,मुकुन्द उपाध्याय जी के अलावा 8 स्कूल के समिति अध्यक्ष व सदस्यगण शिक्षक कुल 100लोग लिंक से जुड़े हुए थे यह जानकारी समूह क्रमांक 6 के मास्टर ट्रेनर मुकुन्द उपाध्याय ने दी है।

संवाददाता-लक्की जायसवाल

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध