*दबंग प्रधान ने गरीब की गृहस्थी को किया तहस-नहस

*दबंग प्रधान ने गरीब की गृहस्थी को किया तहस-नहस*
*पीड़ित ने डीजीपी से लगाई मदद की गुहार*
फोटो-सहित 
फतेहपुर -बाराबंकी।
 थाना क्षेत्र फतेहपुर के गांव मैं दबंग प्रधान की दबंगई सामने निकल कर आई है। जहाँ नवनिर्वाचित् प्रधान अवधेश वर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर की एक गरीब की गृहस्ती को उजाड़ते हुए चक रोड का निर्माण दबंगई के बूते पर किया जा रहा है। पीड़ित ने घटना की तहरीर विगत सप्ताह पूर्व कोतवाली में दी थी मगर कार्रवाई शून्य रही। इस पर पीड़ित ने डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है।
        मामला थाना क्षेत्र फतेहपुर के गांव सिरौली सुरजनपुर का है। जहां पर नवनिर्वाचित दबंग प्रधान अवधेश वर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर स्थानीय निवासी रामचंद्र पुत्र नत्था अपनी भूमि गाटा संख्या 309 का स्वामी है। जिसमें पीड़ित अपनी जीविका को चलाने के लिए पशुपालन व खेती का व्यवसाय करते हुए जीवन यापन करता है। अपनी जमीन पर लगे अनेक पेड़ो व झोपड़ी में रखा घर गृहस्ती का सामान चुनावी रंजिश के चलते दबंग प्रधान अवधेश वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरे भरे पेड़ों को काटते हुए और जेसीबी बुलाकर झोपड़ी में रखा सारा सामान बल्ली, पटरा व पशुओं का चारा भी पीड़ित की निजी भूमि पर चकरोड बनाते हुए पटवा डाला। पीड़ित रामचंद्र में जब इसका विरोध किया जो बौखलाए दबंग प्रधान व उसके साथियों ने जमकर मारपीट की। पीड़ित की माने चुनावी रंजिश में प्रधान अवधेश वर्मा का समर्थन नहीं किया था। जिसके चलते प्रधान व उसके साथियों ने ऐलानिया धमकी देते हुए कहा तुमने मुझे वोट नहीं दिया है। तुम्हारी ही जमीन पर चकरोड बनवाऊंगा। पुलिस प्रशासन को मैं अपनी जेब में रखता हूं। अगर कहीं पर इसकी शिकायत की तो तुम्हें जान से मार देंगे। स्थानीय थाने से पीड़ित को न्याय न मिलने पर पीड़ित ने डीजीपी से मदद की गुहार लगाई है। इस विषय पर थाना निरीक्षक प्रभारी मो0 जैद से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला राजस्व विभाग से संबंधित है। चूंकि मामले की शिकायत में मारपीट हुई है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है जांचोपरांत आरोप सत्य पाया गया तो दोषी व्यक्तियों पर विधिक व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts from this blog

नव निर्वाचित महिला ब्लॉक प्रमुख को दिलाई गई शपथग्रहण हुआ सम्पन्न

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध

✍️ आरक्षण के अधिकार में प्रतिबंध को लेकर कांग्रेस को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया ✍️