बरेली :नकली मोबिआयल फैक्टरी पर पुलिस का छापा भारी मात्रा में नकली आयल बरामद

बरेली :नकली मोबिआयल फैक्टरी पर पुलिस का छापा भारी मात्रा में नकली आयल बरामद
बरेली :नकली मोबिआयल फैक्टरी पर पुलिस का छापा भारी मात्रा में नकली आयल बरामद



बरेली : ब्यूरो नागेश गुप्ता की विशेष ख़बर
थाना क़िला पुलिस ने मोहल्ला कटघर मैं एक मस्जिद के पास छापा मारक नकलमोबिआयल बनाने की फैक्ट्री पकड़ने का दावा किया है पुलिस ने मौके से साडे 500 लीटर नकली मोबिआयल तेल बनाने के उपकरण बरामद कर दो अभियुक्तों को पकड़ा है पुलिस ने फैक्ट्री से मोबिआयल बनाने वाली नामचीन कंपनियों के रैपर भी कब्जे में लिए हैं पुलिस ने मौके से हसीन अख्तर और वसीम अख्तर को हिरासत में लिया है बाकी के अन्य लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना किला में आईपीसी की धारा के तहत और कॉपीराइट एक्ट टेंड एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध