पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय ले रहे न्यायालय की शरण

पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय ले रहे न्यायालय की शरण

उमेश तिवारी

रामनगर बाराबंकी तेजतर्रार पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद की छवि को चौकी तिलोकपुर की प्रभारी निरंतर धूमिल कर रही है जिससे क्षेत्र के पीड़ित जनता आजकल दर-दर भटकने को विवश है मालूम हो कि थाना मसौली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी त्रिलोकपुर की प्रभारी शिखा सिंह की व्यवस्था निहित कार्यशैली के चलते पीड़ित तो को न्याय नहीं मिल रहा है जिससे क्षेत्र के पीड़ित दर-दर भटक कर अंत में न्यायालय की शरण ले रहे हैं 2 माह पूर्व ग्राम अमलोरा मैं हिंदू और मुस्लिम परिवारों में धारदार हथियारों से मारपीट हुई थी जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए थे पीड़ित रामचंद्र गुप्ता पुत्र रामसनेही ने चौकी से न्याय ना मिलने पर न्यायालय की शरण में चले गए और वहां उन्होंने पुनः विवेचना की मांग की है वही दूसरा मामला गांव गैदौरा मैं पीड़िता मायावती उर्फ जगवनंता पत्नी वीरेंद्र कुमार का जमीन के विवाद में नाली व अवैध निर्माण चल रहा था जो कि न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन अवैध निर्माण नहीं रुक रुक रहा है पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हुई इस मामले में लेखपाल ब्रजनाथ का एक आईडियोभी वायरल हुआ जिसमें हल्का लेखपाल पीड़ित को बद्दी बद्दी गाली दे रहे है दूसरे वायरल ऑडियो में पोर्टल के एक पत्रकार से हल्का लेखपाल यह कह रहे हैं कि गाली हमने चौकी प्रभारी के कहने से दे दी जीवन में हमने किसी को गाली दी हालांकि पीड़ित ने उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला से शिकायत कर अपमान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की यह बात अलग है कि हुआ कुछ नहीं ना तो जबरदस्ती हो रहा निर्माण कार्य रुका नाही शिकायत की कोई पड़ताल तीसरा मामला ग्राम कुरथरामे भोला पुत्र राम सागर के विवाद में न्याय नहीं मिला और दबाव बनाकर सुलह समझौता करा दिया गया चौथा मामला ग्राम न ठाकुरिह मैं रामकरण वर्मा पुत्र बनवारी लाल से पैसों के लेनदेन में दबाव बनाकर सूलाकरा दिया गया पांचवा मामला गुलरिहा निवासी विजय के मामले में गाली गलौज होने की शिकायत में भी समझौता करा दिया गया छठा मामला निजामपुर मैं शीलू वर्मा अंकित यादव में मारपीट पीड़िता शीलू की रिपोर्ट नहीं लिखी गई और व्यवस्था के तहत सुलह समझौता हरा दिया गया खैर यह तो सब मात्र बानगी भर है जानकारों के मुताबिक यदि आप चौकी में फरियाद लेकर आएं है तो आपको बिचौलिया से संपर्क करना पड़ेगा पीड़ितों के हित में क्षेत्र के जागरूक जनों ने जिले के पुलिस प्रमुख से चौकी प्रभारी महोदया की व्यवस्था निहित कार्यशैली के ऊपर अंकुश लगाए जाने की मांग की है

Popular posts from this blog

नव निर्वाचित महिला ब्लॉक प्रमुख को दिलाई गई शपथग्रहण हुआ सम्पन्न

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध

✍️ आरक्षण के अधिकार में प्रतिबंध को लेकर कांग्रेस को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया ✍️